<no title>

 


गरीब, असहाय परिवार को बाटी खाद्य सामग्री


मवाना-पूरे भारत में लॉकडाउन के दृष्टिगत सोमवार को अपने निजी स्रोत से नगर पालिका परिषद मवाना के अध्यक्ष अयूब कालिया द्वारा हस्तिनापुर की कलंदर बस्ती के गरीब व असहाय 29 परिवारों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित की गई। खाद्य सामग्री वितरण में उनके द्वारा 10 किलो आटा, 4 किलो चीनी,  ढाई किलो दाल, एक किलो नमक,  एक लीटर तेल,  एक किलो मसाले, छः किलो चावल,  चार किलो आलू,  चाट किलो प्याज, आठ किलो हरी मिर्च, ढाई सौ ग्राम चाय वितरित की गई। खाद्य सामग्री पाकर गरीब लोग बहुत खुश नजर आए। खाद्य सामग्री वितरण के मौके पर यूसुफ कुरैशी नेता, सगीर हलवाई, नबी हसन आदि उपस्थित रहे।