डाo राजीव गुप्ता बने अग्रवाल परिचय मासिक पत्रिका पश्चिमी यूपी के मुख्य संपादक
बागपत। राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘‘अग्रवाल परिचय‘‘ के मुख्य सम्पादक राजेश ऐरन ने बागपत जनपद के फतेहपुर पुट्ठी निवासी व माॅ अम्बा बालिका डिग्री काॅलिज, ग्वालीखेड़ा, बागपत के प्राचार्य डा0 राजीव गुप्ता को "अग्रवाल परिचय" मासिंक राष्ट्रीय पत्रिका का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुख्य सम्पादक नियुक्त किया।
नियुक्ति पत्र प्रेषित करते हुए पत्रिका के मुख्य सम्पादक राजेश ऐरन ने कहा कि डा0 राजीव गुप्ता, पत्रिका के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य सम्पादक के रूप में क्षेत्र के सभी जनपदों में संवाददाताओं की नियुक्ति कराकर उनके द्वारा सभी जनपदों के समाचार प्रेषण की देखरेख करेगे। हमें आशा है कि इनकी नियुक्ति पत्रिका के लिए क्षेत्र के समाचारों को सत्यता से प्रकाशिक कराने में कारगर होगी।
नवनियुक्त मुख्य संवाददाता डा0 राजीव गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल परिचय पत्रिका द्वारा समाज को एकजुट करने ओर परिचय प्रकाशित करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी, और मुख्य सम्पादक राजेश ऐरन द्वारा दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूरी तनम्यता के साथ पालन करूगा।
डा0 राजीव गुप्ता की मुख्य सम्पादक के पद पर नियुक्ति पर जनपद बागपत के वैश्य समाज के सुप्रसिद्ध समाजसेवाी अभिमन्यु गुप्ता, अग्रवाल महासंघ बड़ौत के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष योगेश जिन्दल, वरिष्ठ पत्रकार विश्व बंधु शास्त्री, राकेश जैन खटटा प्रहलादपुर, राकेश मोहन गर्ग, राममोहन गुप्ता, विपिन माहेश्वरी, आकाश बंसल, नितिन गुप्ता, वैभव गर्ग, प्रियांशु गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, अनिल गुप्ता, मुदित गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि ने खुशी का इजहार करते हुए नवनियुक्त को बधाई दी एवं मुख्य सम्पादक का आभार व्यक्त किया।