परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में क्वांरटाइन किए गए 24 लोगों को घर भेजा
परीक्षितगढ़ । नगर के परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में क्वांरटाइन किए गए 24 लोगों को घर पर भेज दिया गया है। इनमें ग्राम झब्बापुरी के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजन है। तथा दो झोलाछाप चिकित्सक भी शामिल हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संदीप गौतम ने बताया कि ग्राम झब्बापुरी निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के 21 परिजनों को दोबारा कोरोना की जांच नगेटिव आने पर घर भेज दिया गया है। व दो झोलाछाप चिकित्सक वह एक दुधिया की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी को छोड़ते हुए घरों में रहकर लोक डाउन का पालन करने की हिदायत दी है। वही करनाल हरियाणा से आये क्षेत्र के तीन लोगों को परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में क्वारटाइन किया गया है। इस मौके पर बीपीएम इकरार अहमद, कृष्णा, रियाजुल, सनी आदि मौजूद रहे।